स्पीड पोस्ट भेजने का तरीका (Speed post bhejne ka tarika)

क्या आप स्पीड पोस्ट के द्वारा डाक भेजना चाहते है? यदि हाँ तो आपको इस पोस्ट में स्पीड पोस्ट भेजने का तरीका (speed post bhejne ka tarika) जानने को मिलेगा | 

स्पीड पोस्ट भारतीय डाक की सबसे तेज सेवा है जिसके माध्यम से भारत के किसी भी कोने में हम अपनी डाक भेज सकते है | केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी स्पीड पोस्ट के द्वारा डाक व पार्सल भेजे जा सकते है | हालांकि स्पीड पोस्ट के बारे में सभी लोगों को पता होता है परंतु स्पीड पोस्ट भेजने का सही तरीका किसी को नहीं पता है | 

आपको इस पोस्ट में स्पीड पोस्ट भेजने का तरीका बताया जा रहा है | स्पीड पोस्ट बूक करवाने से पहले इस तरीके को जरूर पढे |

Speed post bhejne ka tarika


स्पीड पोस्ट भेजने का तरीका

स्पीड पोस्ट से डाक या पार्सल भेजने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप को ध्यान से रखना जरूरी होता है जो की निम्नानुसार है -

    1. स्पीड पोस्ट डाक या पार्सल की सही पेकिंग करना 
    2. लिफाफे पर सही जगह पते लिखना
    3. प्रेषक व प्राप्त कर्ता का सही पता लिखना
    4. प्रेषक व प्राप्तकर्ता के पते के साथ सही पिन कोड लिखना
    5. प्रेषक व प्राप्त कर्ता के मोबाइल नंबर लिखना  

अब हम ऊपर बताए गए बिन्दुओं पर विस्तार से बात करते है |


स्पीड पोस्ट डाक या पार्सल की सही पेकिंग करना 

स्पीड पोस्ट के लिए लिफाफे अथवा पैकेट की भली भांति पेकिंग करनी चाहिए क्योंकि प्राप्तकर्ता के पते पर जाने तक यह स्पीड पोस्ट बैगों में भरकर बस/ट्रेन/फ्लाइट के द्वारा भेजी जाती है |

सही पेकिंग नहीं होने की वजह से स्पीड पोस्ट रास्ते में खुलने का खतरा रहता है इसलिए स्पीड पोस्ट भेजने से पहले स्पीड पोस्ट के लिफाफे अथवा पार्सल की पेकिंग अच्छे से कर लेनी चाहिए |

यदि आपको पार्सल की पेकिंग के बारें में अधिक जानकारी चाहिए तो डाक विभाग ने पार्सल पैकिंग का तरीका विस्तार से बताया है जिसे आप पार्सेल पैक कैसे करे पेज पर विजिट कर पढ़ सकते है |


लिफाफे पर सही जगह पता लिखना

सही पेकिंग के बाद स्पीड पोस्ट डाक पर प्रेषक व प्राप्तकर्ता का सही जगह पता लिखना बहुत जरूरी होता है | लिफाफे पर आगे की तरफ To लिखकर प्राप्त कर्ता का पूरा पता लिखा जाता है |  लिफाफे पर आगे नीचे की तरफ from लिखकर प्रेषक का पूरा पता लिखा जाता है |

लिफाफे पर सही जगह पता लिखने के संबंध में आप नीचे की गयी फोटो को देख सकते है जिसमें प्रेषक व प्राप्तकर्ता का पता लिखा हुआ बताया गया है | आपको भी अपने स्पीड पोस्ट पर इसी प्रकार पते लिखने है |


लिफाफे पर सही जगह पता लिखना


यदि आप लिफाफे पर पता लिखने के बारें में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो लिफाफे पर पता कैसे लिखे पोस्ट को पढ़ सकते है |

यदि आप कहरे पेकेजिंग लिंक पर जाकर पढ़ सकते है |


प्रेषक व प्राप्त कर्ता का सही पता लिखना

वैसे तो पता लिखना एक आम बात है लेकिन स्पीड पोस्ट में प्रेषक (भेजने वाले का नाम) व प्राप्तकर्ता ( पाने वाले का नाम) सही लिखना चाहिए |

प्रथम लाइन में व्यक्ति का नाम, दूसरी लाइन में कंपनी का नाम यदि हो तो, तीसरी लाइन में घर का नंबर, चोथी लाइन में गली का नंबर व नाम, पाँचवी लाइन में मोहल्ले/गाँव/कस्बा/शहर का नाम, तथा छठी लाइन में जिलें का नाम लिखना चाहिए |


प्रेषक व प्राप्तकर्ता के पते के साथ सही पिन कोड लिखना

प्रेषक व प्राप्तकर्ता के पुर्ण पते के साथ पिन कोड लिखा बहुत जरूरी है क्योंकि स्पीड पोस्ट की छंटाई पिन कोड के हिसाब से की जाती है | सही पिनकोड लिखने से स्पीड पोस्ट जल्दी व सही पते पर पहुंचने काफी मदद मिलती है |

डाक विभाग के नियमों के अनुसार स्पीड पोस्ट डाक पर पिन कोड अवश्य लिखे होने चाहिए | यदि आपको किसी जगह का पिन कोड पता नहीं है तो आप pin code of my location पेज पर जाकर किसी भी जगह का पिनकोड पता कर सकते है और अपनी स्पीड पोस्ट पर पिनकोड लिख सकते है |


प्रेषक व प्राप्त कर्ता के मोबाइल नंबर लिखना

स्पीड पोस्ट बूक करवाने से पहले स्पीड पोस्ट डाक पर प्रेषक व प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर अवश्य लिखने चाहिए क्योंकि स्पीड पोस्ट की बूकिंग से लेकर डाक वितरण होने की सम्पूर्ण जानकारी प्रेषक को अपने मोबाइल नंबर पर मेसेज के रूप से मिलती रहती है |

जी हाँ, टेक्नॉलॉजी के आधुनिक युग में डाक विभाग ने मेसेज सिस्टम बनाया है जिसके माध्यम से ग्राहकों को स्पीड पोस्ट डाक की सम्पूर्ण जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है बशर्ते ग्राहक स्पीड पोस्ट पर पते के साथ प्रेषक व प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर लिखे |

इसलिए मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप भी स्पीड पोस्ट पर भेजेने वाले व पाने वाले के मोबाइल नंबर जरूर लिखे |


FAQs

प्रश्न 01- क्या भारत में किसी भी जगह के लिए स्पीड पोस्ट भेज सकते है?

उत्तर- जी हाँ, भारत में किसी भी जगह के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट भेज सकते है | 

Visit inindiapost for the latest information related to Post office.

प्रश्न 02- स्पीड पोस्ट के कम से कम कितने रुपए लगते है?

उत्तर- एक स्पीड पोस्ट की बूकिंग के कम से कम 41 रुपए लगते है | लोकल जगह की स्पीड पोस्ट के 17 रुपए लगते है | 


प्रश्न 03- क्या स्पीड पोस्ट को ट्रैक किया जा सकता है?

उत्तर- जी हाँ, स्पीड पोस्ट कहाँ पहुंची इसके लिए आप इंडिया पोस्ट की वैबसाइट पर जाकर स्पीड पोस्ट के नंबर की मदद से अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते है |


प्रश्न 04- स्पीड पोस्ट प्राप्तकर्ता को नहीं मिले तो क्या करना चाहिए? 

उत्तर- यदि स्पीड पोस्ट प्राप्तकर्ता को नहीं मिले तो आपको इंडिया पोस्ट की वैबसाइट पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए | स्पीड पोस्ट की शिकायत दर्ज करे 


अंतिम दो शब्द 

हालांकि मैंने इस पोस्ट में स्पीड पोस्ट भेजने का तरीका विस्तार से समझा दिया है फिर भी आपको स्पीड पोस्ट भेजने के तरीके के बारें में कोई सवाल है तो कमेंट करने पूछ सकते है | मैं आपके सवालों के जवाब अवश्य दूंगा |


Post a Comment

0 Comments